Friday, July 24, 2020

बरसात की एक सुबह

बरसात की सुबह थी और मेघदेवता कभी तेज तो कभी मद्धम मुस्कान बिखेर रहे थे और उस बरसात की बूंदो के बीच कोई ऐसा भी था जो अपनी नम पलकों को छुपा रहा था की कहीं कोई देख कर कमजोर न समझ ले। कभी तो बारिश की बूंदे हौसला तोड़ने का भरपूर प्रयास करती पर अगले पग की तैयारी कर चूका वो परिंदा भी पीछे मुड़ के देखने को तैयार नहीं था फिर भले दुनिया समाज निष्ठुर कहे चाहे ताने मारे पर अब आगे बढ़ते जाना है यही प्रण लिए मन मे वो चल पडा। 

हौसलों को उड़ान मिली और क्यों न मिले क्युकी जब आप कोई प्रण ले लेते हो तो प्रकृति आपका भरपूर साथ देती है। बस फिर और क्या था, रुंधे गले से उसने बड़ो का आशीर्वाद लिया ,छोटो को प्यार से पुचकारा और दोस्तों से गले लग के निकल पड़ा एक नए सफर पर छलांग के साथ आसमान नापने।  

आशा है की ये आसमान हमेशा परिंदे को प्यार देगा और नयी ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

अच्छी व्यवस्थाएं आपने चाही ही कब थीं ?

नमस्कार पाठको , विषय से एकदम सट कर फिर पूछता हूँ की इस देश में अपने सुव्यवस्था, सुसाशन, बेहतरीन मेडिकल सेवाएं, सड़क, रेल, बिजली और न जाने क्य...