Wednesday, July 8, 2020

संकट है पर कट जाएगा

संकट है पर कट जाएगा, सम्पन्नता का सूरज फिर चकमकाएगा
धीरज धरने का समय है धीर धरो, और ना की ख़ामख़ा वीर बनो।

शत्रु बहुत बलवान है, धूर्त है छिपा हुआ है और हम उस शक्ति से अनजान है,
पर बहुत नहीं यह टिक पाएगा, औंधे मुँह यह गिर जाएगा बस कुछ दिन की दरकार है। 

शत्रु यह अज्ञात है पाना इससे निजात है पर स्वयं ही रखना अपना ध्यान है 
हर पग फूँक फूँक कर रखना होगा, अपनी रक्षा खुद करना होगा।

कुछ दिन बच्चो को फुसलाना होगा, घर में ही खेल-कूद कराना होगा,
माना हमको कुछ दिक्कत होगी पर ऐसे ही ठेंगा दिखलाना होगा।

यह संकट भी कुछ सीखा रहा है, समाज को आईना दिखला रहा है,
फिर भी जो सीख न पायेगा, मझधार मे ही रह जाएगा।

सब रिश्ते नाते धरे रह जायेंगे, गर हम खुद को न समझायेंगे,
कोई मिलने तक न आयेगा गर इसमें कोई फ़स जाएगा। 

है बात पते की कहता हूँ, एकांत में ही कुछ दिन से रहता हूँ  
गर आप भी फिर कभी मिलना चाहें, फ़िलहाल घर में ही टिक जाएं।

No comments:

Post a Comment

अच्छी व्यवस्थाएं आपने चाही ही कब थीं ?

नमस्कार पाठको , विषय से एकदम सट कर फिर पूछता हूँ की इस देश में अपने सुव्यवस्था, सुसाशन, बेहतरीन मेडिकल सेवाएं, सड़क, रेल, बिजली और न जाने क्य...